आज से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के अलावा दिल्ली से भी होकर निकलेगी। दिल्ली में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पहले से व्यवस्था कर ली है। कई प्रमुख जगहों पर रूट डायवर्जन के अलावा आम जनता और कांवड़ियों के रास्तों को भी अलग-अलग किया गया है।
12 दिन चलने वाले कांवड़ मेले में पहले हफ्ते पैदल कांवड़ यात्रियों का जोर रहेगा। दस जुलाई के बाद डाक कांवड़ के तौर पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। आठ जुलाई से हरिद्वार जिले की सीमाओं से यातायात अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पहली बार क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की गई
वहीं, श्रद्धालुओं को पार्किंग की जानकारी देने के लिए पहली बार क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने सोमवार को गंगा पूजन व स्वच्छता अभियान के साथ कांवड़ मेला ड्यूटी संभाल ली। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपना पहचान पत्र साथ लाने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
इस बार अधिमास 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच रहेगा
कांवड़ जल से शिवलिंग पर अभिषेक निम्नलिखित तिथियों पर होगा 15 जुलाई 2023 30 जुलाई 2023 13 अगस्त 2023 14 अगस्त 2023 28 अगस्त 2023 गौरतलब है कि इस बार सावन माह में आपको शंकर जी को खुश करने के ज्यादा मौके मिलने वाले हैं क्योंकि अधिमास की वजह से इस बार आपको सावन में आठ सोमवार के व्रत मिलेंगे। मालूम हो कि इस बार अधिमास 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच रहेगा।