कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आपको बता दें कि 6 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश के महानगरों जैसे नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नितिन गडकरी ने पेट्रोल, डीजल पर नया फॉर्मूला दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 60 फीसदी इथेनॉल (Ethanol) और 40 फीसदी बिजली (Electricity) का उपयोग किया जाता है, तो पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध हो सकता है. इससे प्रदूषण भी खत्म होगा. साथ ही फ्यूल इंपोर्ट को भी कम किया जा सकेगा. वहीं, पेट्रोलियम मंत्री ने कुछ दिनों पहले तेल की कीमतों में कमी के संकेत दिए थे।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.