रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के आने की वजह से रायपुर कलेक्टोरेट छोड़कर आज पूरे छत्तीसगढ़ में स्कूल,कार्यालयों में ताले लटके रहेंगे। मंत्रालय से लेकर संचालनालय तक सूने पड़े रहेंगे। कर्मचारी संगठन अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज हड़ताल पर रहेंगे। पहली बार छत्तीसगढ़ में एक साथ 145 संगठनों ने मिलकर हड़ताल की घोषणा की है
read more: CG BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में किया स्वागत, देखे तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाया है, बावजूद छत्तीसगढ़ के कर्मचारी केंद्र सरकार की तुलना में अभी भी 4 प्रतिशत पीछे हैं। अब कर्मचारियों का आरोप है कि राज्य सरकार ना तो एरियर्स की राशि दे रही है और ना ही केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दे रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, तो यही उम्मीद थी कि कर्मचारी संगठन अपना हड़ताल स्थगित कर देंगे, लेकिन कर्मचारी संगठन नहीं माने। राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।