रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात बद से बदतर होने की स्थिति में हैं। ऐसे में रोजाना चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमे कोरोना मरीज अपनी आप बीती और कोविड सेंटर का हाल दुनिया के सामने ला रहे हैं। ताजा मामले में एक और वीडियो सोशल मी़डिया वायरल हो रहा है। जिसमे मरीज ने कोविड सेंटर के इंतजाम और वहां हो रहे इलाज के बारे में अपना मुंह खोला है। इस वीडियो को देखने के बाद आप लोग सोच में पड़ जाएंगे कि कोविड मरीज के साथ क्या ऐसा व्यवहार होना सही है। क्योंकि इस वीडियो राजधानी से सटे एक कोविड सेंटर में भर्ती मरीज की आपबीती सभी के सामने आई है। इस मरीज की व्यथा सुनकर आपको यकीन हो जाएगा कि सिर्फ तस्वीरों और दावों में ही कोविड सेंटर की वाहवाही लूटी जा रही है। असल में हकीकत कुछ और ही है।
https://youtu.be/dY8fowlFvq4
रायपुर के इस कोविड सेंटर का वीडियो वायरल
मरीज़ों ने वीडियो जारी कर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। मरीज की माने तो बिना कोरोना के लक्षण होने के उनकी जांच की गई औऱ रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके बाद उन्हें फुंडहर के एक हॉस्टल जिसे कोविड सेंटर में तब्दील किया गया है वहां हॉस्पिटल के नाम पर भर्ती कर दिया गया। लेकिन भर्ती होने के बाद ना तो मरीजों की देखभाल हो रही है और न ही उनके इलाज के लिए कोई डॉक्टर मौजूद है। ऐसे में जो मरीज कोरोना के नाम पर भर्ती किए गए हैं.उन्हें अब डर सताने लगा है कि कहीं दूसरी बीमारी ना हो जाए। क्योंकि भूखे पेट और दवा के इन मरीजों का हाल ऐसा हो चुका है जैसे ये किसी जेल में बंद हो। लेकिन आपको बता दें कि जेल में भी कैदियों को दो वक्त का खाना मिलता है। लेकिन कोविड सेंटर में मरीज भूखे पेट ही भजन करने को मजबूर हैं। यहीं नहीं शिकायत करने के बाद जो खाना इन्हें परोसा जाता है उसे खाने के बाद तबीयत सुधरने के बजाए और बिगड़ जाएगी।