रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय की मौजूदगी में आज फाफाडीह से पंडरी तक सर्विस रोड की शुरुआत की गई। शहर के लोगों की परेशानी को कम करने सर्विस रोड खोला गया है। पहली ओर से सर्विस रोड खोला गया है। दूसरी ओर से सुधार करने में अभी समय लगेगा। इस रोड के खुल जाने के बाद रेलवे स्टेशन चौक, गुढिय़ारी अंडर पास, फाफाडीह चौक में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
ALSO READ – बड़ी खबर : राजधानी में दो मंजिला मकान से गिरी एक महिला, प्रत्यक्षदर्शियों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बता रही आत्महत्या
विदित हो कि रायपुर पश्चिम के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कल सर्विस लेन को बंद रखे जाने पर नाराजगी जताई थी। मौके पर ही छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार को बुलाकर पूरे सर्विस लेन का स्वयं निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने सर्विस लेन में मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया था। उपाध्याय की नाराजगी व कड़ी फटकार का परिणाम 24 घंटे के भीतर ही आ गया। सर्विस लेन का काम कल शाम तक ही पूरा कर लिया गया था। इसके बाद आज संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने स्वयं गुढिय़ारी पहुंचकर छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों, स्थानीय पार्षदों व आमजनों की उपस्थिति में सर्विस लेन को आम जनता के उपयोग के लिए खोल दिया।
मामले में विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि विभाग से संबंधित इंचार्ज, ठेकेदार से बात कर कहा कि सर्विस रोड को पंडरी बस स्टैंड तक शुरू करना है। एक्सप्रेस-वे के टेंट का काम बरसात तक पेंडिंग होगा, क्योंकि बरसात में दिक्कत है। अभी रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर, मेकाहारा के पास ट्रैफिक का लोड है, यदि इस रोड को हम खोल देते हैं तो ये लोड कम होगा, इसलिए इसे खोलने की बात कही थी और आज इसकी शुरुआत कर दी गई, जिससे ट्रैफिक लोड कम होगा। अभी कोरोना काल भी चल रहा है। मेकाहारा व डीकेएस अस्पताल मुख्य मार्ग पर है, वहां एंबुलेंस के आवागमन भी सुगम बनेगा।