नई दिल्ली। 27 अगस्त 2020 को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस मीटिंग का एकमात्र एजेंडा कंपनसेशन की आवश्यकताओं को पूरा करने के उपायों पर होगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनसेशन फंड को बढ़ाने के लिए तीन शीर्ष सुझावों पर भी चर्चा हो सकती है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त को हो सकती है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) की इस बैठक का एकमात्र एजेंडा कंपन्सेशन जरूरतों को पूरा करने के उपायों पर होगा
सिगरेट, पान मसाला हो जाएंगे महंगे
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस बैठक में कुछ राज्यों की ओर से अहितकर सामान (Sin Goods) पर सेस बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है। पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, गोवा, दिल्ली जैसे राज्यों ने अहितकर सामान पर सेस बढ़ाने का सुझाव दिया है। बता दें कि अगर Sin Goods पर सेस बढ़ाया जाता है तो सिगरेट, पान मसाला महंगे हो जाएंगे।
ALSO READ – BIG NEWS : प्रदेश में अब नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, फुल टाइम दुकाने खोलने पर किया जा रहा विचार – रविंद्र चौबे
कितना बढ़ाया जा सकता है सेस
मौजूदा समय में, पान मसाला पर 100 फीसदी सेस लगता है और सेस नियमों के अनुसार अधिकतम 130 फीसदी तक सेस बढ़ाई जा सकता है। जिसका मतलब है कि जीएसटी काउंसिल अगर यह फैसला लेती है तो पान मसाले पर 30 फीसदी सेस दर बढ़ जाएगी।
मौजूदा GST रेट स्ट्रक्चर के अनुसार, कुछ सिन गुड्स, जिसमें सिगरेट, पान मसाला और एरेटेड पेय शामिल हैं, इन पर सेस लगता है। सिन गुड्स के अलावा, कार जैसे लक्जरी उत्पादों पर भी सेस लगाया जाता है।
एरेटेड पेय पर 15 फीसदी हो सकता है सेस
इसी तरह मौजूदा समय में एरेटेड पेय पर 12 फीसदी सेस लगता है और नियमों के मुताबिक, ज्यादा से ज्यादा 15 फीसदी तक सेस बढ़ाया जा सकता है। इसलिए अगर काउंसिल निर्णय लेती है तो तीन फीसदी अतिरिक्त सेस जोड़ा जा सकता है। सिगरेट के लिए अधिकतम संभव सेस 290 फीसदी एड वैलेरम के साथ 4,170 रुपये प्रति हजार स्टिक लगाया जा सकता है।
Sources say 41st GST Council meeting scheduled to be held on August 27, 2020
Council to meet on single agenda to discuss measures to meet compensation requirements. 42nd GST Council meeting is likely to be scheduled for September 19, 2020 to discuss other agenda items pic.twitter.com/bhwZSj1mZ6
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) August 19, 2020