बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहां लोगों को जल्द से जल्द जमा रकम को दुगना कर लौटाने का झांसा देकर ठगी करने वाला मंगला निवासी आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि दीनदयाल कॉलोनी मंगला में रहने वाले आरोपी अब्दुल जाकिर जिलानी द्वारा स्वयं को एक प्राइवेट कंपनी का डायरेक्टर बताकर रतनपुर क्षेत्र के आसपास में रहने वाले ग्रामीणों को मंगला स्थित ऑफिस बुलाकर उनसे रुपए जमा कराया गया था। जिसे दोगुना करने का झांसा देते हुए रकम के एवज में आरोपी द्वारा जमा कर्ताओं को चेक भी दिया गया। जिस खाते में पैसे ही नहीं थे ठगी के शिकार ग्राम गड़वट निवासी किरण कश्यप ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने 53 लाख रुपए से अधिक ठगी करने का मामला दर्ज किया था। इसी कटी में कल रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठगी के आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।