रायपुर । बस्तर के सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है ।
साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। और चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिल सकता है वैसे भी पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल पूरा हो चुका है,ऐसे में नए दीपक बैज ही नए पीसीसी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली में थे वे राहुल गाँधी के साथ सूरत भी गए थे वहां से दिल्ली वापसी में इन नेताओ के साथ दीपक बैज भी उनसे मिले थे। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश में बदलाव के कई तरह की अटकलें लगाई जानी शुरू हो गई थीं। इन अटकलों के बीच दो नेताओं का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा था। जिसमें एक कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भगत तो दूसरे लोकसभा सांसद दीपक बैज शामिल हैं। वहीं इस बीच दीपक बैज दिल्ली भी पहुंच चुके हैं और दिल्ली पहुंचकर दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी ।
देखें आदेश
मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ।
हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।@DeepakBaijINC @MohanMarkamPCC pic.twitter.com/c2UaGPS2mF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023