रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल में राजनांदगांव-कलमना के मध्य तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 13 यानि आज से 17 जुलाई तक होने के कारण रायपुर मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर का काम होने के कारण 13 जुलाई को दुर्ग से और 14 जुलाई को भोपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस रद रहेगी।रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग से 13 जुलाई को ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल से 14 जुलाई को रद्द रहेगी।
तीसरी लाइन का नान इंटरलाकिंग काम चलने की वजह से रद्द
जानकारी के अनुसार राजनंदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन का नान इंटरलाकिंग काम चलने की वजह से ट्रेन नंबर 18239 कोरबा इतवारी एक्सप्रेस कोरबा से 13 से 17 जुलाई तक रद रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस इतवारी से 13 से 18 जुलाई तक, ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से 13 से 18 जुलाई तक, ट्रेन नंबर 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस इतवारी से 14 से 18 जुलाई 2023 तक, ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से 13 से 16 जुलाई तक, ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 14 से 17 जुलाई तक, ट्रेन नंबर 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 16 जुलाई और ट्रेन नंबर 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 15 जुलाई को रद्द की गई है।