रायपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देशभर में जारी लाॅक डाउन की मियाद मंगलवार को समाप्त होने वाली है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गले पर हमेशा लटकाने वाले गमछे को माॅस्क के तौर पर उपयोग किया, इससे उन्होंने देश की जनता को संदेश दिया है कि माॅस्क के लिए मेडिकल स्टोर्स का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। वहीं इस कान्फ्रेंस में देशभर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया, इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों के हालात के बारे में जानकारी ली। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅक डाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करते हुए आगे बढ़ाए जाने के विषय पर भी बातचीत की। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों की स्थितियों का आकलन करने के बाद निर्णय लेते जा रहे हैं, वहीं पीएम मोदी से भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लाॅक डाउन बढ़ाए जाने की गुजारिश की है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम से बैठक के बाद रविवार को कैबिनेट बैठक का निर्णय लिया है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में किस तरह के हालात होंगे, इसकी घोषणा की जाएगी।