बलौदाबाजार। CG NEWS : जिले में जंगल से भटककर हिरण गांव में पंहुचा। तभी कुत्तो ने अपना शिकार बनाया। बीती रात आवारा कुत्तों के हमले से एक हिरण की मौत हो गई। देवपुर परिक्षेत्र के कोसमसरा बीट के कक्ष क्रमांक 298 में आज सुबह एक नर हिरण मृत पाया गया, जिसकी उम्र करीब 4 साल बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि, बीती रात करीब 8:00 बजे आवारा कुत्तों का झुण्ड हिरण को दौड़ाकर वन क्षेत्र की ओर ले गए। जिसको देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। रात में ही वन विभाग की टीम ने पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी, पर हिरन का कुछ भी पता न नहीं चला।
समय पर उपचार से बच सकती थी जान
वन विभाग की टीम ने हिरण को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया। वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही और समय पर नहीं पहुंचने के कारण हिरण की मौत हो गई। समय पर इलाज होता तो हिरण की जान बचाई जा सकती थी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि हिरण को कुत्ते ने पैर, जांघ, गर्दन को काट दिया, जिससे हिरण की मौत हो गई। क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौत हो रही है जो कि गंभीर चिंता का विषय बन बनी हुई है।