राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10 जुलाई को कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 430 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे। अधिसूचना राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
आयु सीमा(age limit )
भर्ती के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि अधिकतम 40 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए जबकि अन्य अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देनी होगी।
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई(apply )
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों को एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और फिर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। फाइनल लिस्ट लिखित और इंटरव्यू को मिलाकर जारी की जाएगी।