रायपुर। Hareli 2023 : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखने के लिए तमाम तरह की योजनाएँ व कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। वहीं इसी दिशा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली को ध्यान में रखते हुए गेड़ी किफायती दर में आम लोगों तक पहुँचाने का प्रयास छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड ( छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग ) रायपुर द्वारा किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित हाट परिसर में संचालित शबरी एम्पोरियम में भी आम लोगों के लिए गेड़ी विक्रय हेतु उपलब्ध है। वहीं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड ( छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग) रायपुर द्वारा प्रदेश के जिलों में संचालित शबरी एम्पोरियमों में भी गेड़ियां विक्रय हेतु उपलब्ध है। जहां से कोई भी व्यक्ति आसानी से गेड़ी खरीद सकता है।
इन केन्द्रो से खरीद सकेंगे गेड़ी :
रायपुर
1 . शबरी एम्पोरियम, छत्तीसगढ़ हाट परिसर, पंडरी, रायपुर
2. सी मार्ट, अग्रसेन चौक, रायपुर
3. सी मार्ट, नालंदा परिसर, जी ई रोड, रायपुर
4. सी मार्ट, सुभाष स्टेडियम, रायपुर
बिलासपुर
1. शबरी एम्पोरियम, दयालबंद, बिलासपुर
2. सी मार्ट, नूतन चौक, सरकंडा, बिलासपुर
दुर्ग – भिलाई :
1. शबरी एम्पोरियम, भिलाई
2 . सी मार्ट, भिलाई
कोंडागांव :
1. शबरी एम्पोरियम, कोंडागांव
2. सी मार्ट, कोंडागांव
नारायणपुर
1. शबरी एम्पोरियम, नारायणपुर
2. सी मार्ट, नारायणपुर
गरियाबंद
सी मार्ट, गरियाबंद
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड डोंगरीगांव, गरियाबंद
जगदलपुर
सी मार्ट, जगदलपुर
बीजापुर
सी मार्ट, बीजापुर