रायगढ़ : CG CRIME : पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है, थाना कोतवाली और थाना पूंजीपथरा की ज्वाइंट टीम ने रेड कार्रवाई में 2 लोगो को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी भागीरथी उरांव और मनोहर मिरी के पास रखे प्लास्टिक बोरा के थैलों से 150 नग महुआ पाउच शराब करीब 27 लीटर कीमत ₹8,100 की जब्ती कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी के साथ 48 बॉटल गोवा शराब जब्त
वहीँ इसी क्रम में ज्वाइंट टीम द्वारा थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत जंगल अंदर केलो नदी के किनारे कुछ व्यक्तियों के अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर रेड कर मौके में 7 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. पुलिस टीम द्वारा मौके पर अवैध शराब निर्माण के लिए बनाए भट्टी का नष्टीकरण कर शराब बनाये जाने वाले पात्र सिल्वर डेचकी, आरोपियों द्वारा तैयार किया हुआ प्लास्टिक के जरकिन में रखा करीब 300 लीटर महुआ शराब और एक बिना नंबर प्लेटिना बाइक की जब्त गया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई है । दोनों प्रकरणों में 9 आरोपियों से करीब 327 लीटर महुआ शराब कीमत करीब ₹38,100 एवं एक प्लेटिना मोटर सायकल और शराब बनाने के पात्र की जप्ती की गई है.