रायपुर। Chhattisgarhia Olympics 2023-24 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवागांव गौठान पहुंचे, जहां कृषि सम्मेलन 2023 एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ के लोगों को खेल के प्रति गेड़ी दौड़, भौंरा चालन, बाटी (कंचा), पिट्ठुल और फुगड़ी खेलों के साथ हुआ शुभारंभ। 16 पारंपरिक मुकाबलों के साथ 6 चरणों में प्रतियोगिता होगी, वहीं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पहली बार रस्सी कूद और कुश्ती भी शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 30 लाख से ज्यादा महिला एवं पुरूष प्रतिभागी तीन अलग-अलग आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि लोक संस्कृति से जुड़े छत्तीसगढ़ के पहला तिहार हरेली को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाली कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। हरेली में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गेड़ी का आनंद लेते हैं। लोगों के लिए इस बार यह दोगुनी खुशी की बात है की हरेली के दिन से ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की भी शरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लोग बडे़ उत्साह से भाग लेते हैं। खासकर गांवों में इसका अलग ही रौनक देखने को मिलता है।