WhatsApp Status : व्हाट्सएप अपने फीचर्स के चलते अक्सर सुर्खियों में रहता है। ये प्लेटफॉर्म सिर्फ कॉलिंग या चैट्स के लिए नहीं बल्कि कई लोगों के लिए ये अपने अच्छे और बुरे पलों को शेयर करने का भी एक जरिया है।
इन्हें भी पढ़ें : ALERT व्हाट्सअप पर चल रहा फ्रेंड इन नीड स्कैम, जाने कैसे इसे बचे
व्हाट्सएप पर स्टेट शेयर करने के साथ हम इसे देखना भी पसंद करते हैं। कई बार स्टेट देखते हुए हमें अपने किसी दोस्त का स्टेटस पसंद आ जाता है, तो हम उसे उनसे मांगे की जगह डाउनलोड करने का सोचते हैं। किसी इमेज स्टेट को तो स्क्रीनशॉट से लिया जा सकता है, लेकिन वीडियो के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है।
अगर व्हाट्सएप पर किसी स्टेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो एक थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करना होगा
WhatsApp Status : ऐसे करें व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड
- फोन पर व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए पहले थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड कर लें।
- प्ले स्टोर से व्हाट्सएप के लिए स्टेटस सेवर डाउनलोड करें।
- डाउनलोड के बाद ऐप को ओपन करें और फिर स्टोरेज तक पहुंचने की अनुमति दें।
- व्हाट्सएप स्टेटस को सेव या डाउनलोड करने के लिए मैसेजिंग ऐप में स्टेटस देखें।
- इसके बाद स्टेटस सेवर ऐप को फोन में ओपन करें।
- यहां वो सभी स्टेटस दिखेंगी जो आपने व्हाट्सएप पर देखे थे।
- इसके बाद यहां से आप इमेज और वीडियो को स्टेटस सेवर से डाउनलोड कर सकेंगे।