सरगुजा। CG NEWS : जिले के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 58 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम बालक राम, पिता वेदरूप है। मामला बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुवारपारा का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व 12 बकरियों की दर्दनाक मौत, 3 अन्य झुलसे
जानकारी के अनुसार, तेज बारिश और बिजली चमकने से गांव के बालक राम, पिता वेदरूप बरगद के पेड़ के नीचे बारिश रुकने का इंतजार कर रहा था। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जानें से मौके पर मौत हो गयी।
सुनसान जगह होने की वजह से परिजनों को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई और घरवाले रात भर ढूंढते रहे। सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों को मृतक बालक राम की लाश देखि तो परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बिहार बतौली पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने बताया कि आकाशीय बिजली से मृत बालक राम के परिजनों को 4 लाख मुआवजा प्रदान दिया जाएगा।