रायपुर। बेटी बचाओ मंच रायपुरा के पदाधिकारियो ने पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से महादेव घाट स्थित उद्यान में हरियाली के बीच सावन क्वीन प्रतियोगिता संपन्न किया ।
read more : CG NEWS: UPSC की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, 21 जुलाई को राजधानी में ‘टॉपर्स टॉक’ का आयोजन, IAS-IPS टॉपर्स देंगे सक्सेस टिप्स
मंच के अध्यक्ष ललित मिश्रा, महादेव घाट परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा , रायपुरा क्षेत्र अध्यक्ष शिखा शर्मा की उपस्थिति में ग्रीन परिधान में सजे महिला पदाधिकारियों ने सावन आधारित प्रश्नोत्तरी, गीत गायन व विविध गेम्स के साथ फुल एंजॉय किया। सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को कैटवॉक, सावन आधारित प्रश्नोत्तरी, ग्रीन ड्रेस तथा सावन गीत जैसे विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा । सर्वाधिक नंबर के आधार पर विजेता सुधा शर्मा, उपविजेता शारदा मिश्रा तथा इमला ठाकरे घोषित हुए। गायन में पुष्पा तिवारी, सूर्यकांता पांडे व अनुपमा भट्ट, प्रश्नोत्तरी में अंजनी शर्मा, वैजयंती चतुर्वेदी पुरस्कृत हुए । श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए श्रुति तिवारी, सरला इंगले, सरस्वती साहू, गीता विश्वकर्मा, प्रमिला कोपुलवार सम्मानित हुए। ग्रीन परिधान में नीतू शर्मा, ममता तिवारी, सरिता शर्मा, संजु शर्मा, रमा शुक्ला ,भारती रोमनाथ शर्मा, को श्रेष्ठ एवार्ड प्राप्त हुआ। विजेताओं को प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किया ।निर्णायक वीणा तिवारी तथा कविता शर्मा थे । संचालन रत्ना शर्मा तथा शिखा शर्मा ने किया।