जगदलपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ का नियाग्रा कहे जाने वाले जगदलपुर स्थित चित्रकोट वॉटरफाल से मंगलवार शाम एक युवती ने छलांग लगा दी। करीब 110 फीट ऊंचे वॉटर फाल से कूदने पहुंची लड़की को देख लोग जोर-जोर से आवाज देकर उसे रोकने का प्रयास करते रहे थे। लेकिन देखते ही देखते लड़की ने मौत की छलांग लगा दी। लोगों को लगा कि लड़की की वाटरफाॅल में डूबने से मौत हो गयी होगी, लेकिन कुछ देर बाद ही लड़की तैरकर बाहर निकल गयी। जिसे देखकर लोगों ने राहत की सांस ली। अब इस घटना का विडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
बताया जा रहा है कि चित्रकोट जलप्रपात के ऊपर से युवती का छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती किसी तरह तैरकर किनारे पर आ गई। इस पूरी घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया। इस दौरान चित्रकोट में टूरिस्टों को घुमाने वाले बोट चालक ने जान बचाई। अभी महिला की स्थिति सामान्य है। यह महिला चित्रकोट स्थित होटल में काम करती थी। यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लड़की को समझाईश देने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया हैं।