बिलासपुर : IT RAID IN CG : छत्तीसगढ़ में ED के बाद अब इनकम टैक्स (Income Tax) भी सक्रिय हो गई है, जो आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ठेकेदारों और व्यापारियों के विरोध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में इनकम टैक्स विभाग ने दयालबंद स्थित राइस मिलर के अध्यक्ष बलवीर सिंह सलूजा के निवास और कारखानों में दबिश दी है.
इन्हें भी पढ़ें : IT Raid: फाइनेंसर के यहां इनकम टैक्स की रेड, 200 करोड़ से ज्यादा ब्लैक मनी का खुलासा
जानकारों की माने तो केन्द्रीय आयकर की टीम पीछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में छापामार कार्रवाई कर रही है. एक दिन पहले ही रेलवे ठेकेदार और उद्योगपति के घर छापामार कार्रवाई की थी. अब प्रदेश के राइस मिलर उनके निशाने पर आ गए है. आईटी की टीम बुधवार की सुबह से ही बलबीर सलूजा के घर बन्द कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है. यही नहीं अधिकारी दस्तावेजों के संबंध भी पूछताछ कर रहे है.
IT RAID IN CG : मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी की शिकायत है. अधिकारियों को टैक्स चोरी को लेकर पर्याप्त सबूत सलूजा के खिलाफ मिला है. आयकर की टीम ने सुबह दयालबन्द स्थित बलबीर सलूजा के घर और सीपत में स्थित पंथी-जांजी के दो ठिकानों में धावा बोला है. जानकारी मिल रही है कि पंथी में बलबीर सलूजा का एसडी एग्रो और सलूजा राइस मिल नाम से दो मिल संचालित है. दोनो ही जगह को आयकर की टीम ने घेर लिया है. दोनो ही जगह बन्द कमरे में छानबीन चल रही है.