FIFA Women’s World Cup 2023 : फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के इतिहास का यह 9वां संस्करण है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पूरे 1 महीने तक विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड का आयोजन करेंगे. 20 अगस्त को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सिडनी के ओलंपिक ग्राउंड में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Asia cup 2023 Schedule : इसदिन से शुरू होगा एशिया कप का महामुकाबला, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल
पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में होगा. इस मुकाबले के अलावा पहले दिन का दूसरा मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में ईडन पार्क में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कम से कम 50 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. अभी तक न्यूजीलैंड ने एक बार भी विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
FIFA Women’s World Cup 2023: पहली बार 32 टीमें ले रही हिस्सा
विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 32 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पहली आयरलैंड की टीम खेलते हुए दिखाई देगी. इन टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगे, जहां से नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में कुल 64 मैच 9 स्टेडियम में खेले जायेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में मैच होंगे.
FIFA Women’s World Cup 2023: विजेता टीम को 3 गुना ज्यादा प्राइज मनी
इस बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 86 करोड़ रुपए मिलेंगे.