सरिया। हायर सेकेंडरी स्कूल के वर्षों पुरानी खेल ग्राउंड में नवीन तहसील भवन निर्माण होने से लोगों में तीव्र नाराजगी है। इसके पहले स्थानीय नागरिकों सहित पार्षदों ने स्थल परिवर्तन करने की मांग कलेक्टर से की गई। पर कोई उचित कार्यवाही नहीं होने पर आज 20 जुलाई गुरुवार दोपहर 2 स्थानीय नागरिकों ने जगन्नाथ मंदिर परिसर से रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे । जहां तहसीलदार सरिया को एसडीएम सारंगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा सौपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत सरिया तहसील में वर्षों पुराना स्कूल का खेल ग्राउंड है। जहां समय-समय पर खेल के साथ अन्य सामाजिक ,जनहित के कार्य संपन्न होते हैं। उक्त स्थल पर नवीन तहसील भवन निर्माण होने से भारी परेशानियों का सामना पड़ेगा।
read more: CG CRIME : वन विभाग को मिली बड़ी सफलता : बाघ की तस्करी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, अभी तक 39 आरोपियों को भेजा गया जेल
जनहित को ध्यान में रखते हुए तहसील भवन का स्थल परिवर्तन की मांग किया जाय। इसके बाद भी उक्त स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से नगर के जागरूक नागरिक मंच के द्वारा बैनर पोस्टर लेकर रैली निकाली गई जिसमें मांग किया गया कि खेल ग्राउंड को सुरक्षित रखा जाए नवीन तहसील निर्माण का स्थल परिवर्तन किया जाए इसके साथ ही रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहां तहसीलदार अनुज पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।
उग्र आंदोलन होगा
खेल ग्राउंड को बचाने के लिए यदि प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं की तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जागरूक नागरिक मंच सरिया के प्रमुख मोहन पटेल ने बताया कि निर्माण के पूर्व कि हम इसका विरोध कर रहे हैं इसके बाद भी प्रशासन हमारे आवेदन पर कार्यवाही नहीं किया तो हमें आंदोलन कहना पड़ेगा इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा हमने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है
पार्षदों ने किया समर्थन
खेल ग्राउंड पर नवीन तहसील भवन बनने पर नगर पंचायत सरिया के पार्षदों ने समर्थन करते हुए स्थल परिवर्तन करने की मांग की है हालांकि नगर पंचायत सरिया में पार्षदों ने ही प्रस्ताव पास कर नवीन तहसील भवन निर्माण का प्रस्ताव किया था बाद में पार्षदों ने भी खेल ग्राउंड के महत्व को समझते हुए खेल ग्राउंड को सुरक्षित रखने का समर्थन किया है
स्टेडियम में तब्दील की प्रक्रिया था
हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के प्राचार्य एसआर भगत ने बताया कि पुलिस थाना के सामने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया का खेल मैदान है इसके लिए तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आवश्यक पत्र व्यवहार किया गया था जिसमें खेल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करना था यह स्थल हायर सेकेंडरी स्कूल का खेल मैदान है.
ज्ञापन मिला है उच्चाधिकारियों को भेजी जावेगी
तहसीलदार अनुज कुमार पटेल ने बताया कि नवीन तहसील भवन निर्माण का स्थल परिवर्तन करने इस संबंध में जागरूक नागरिक मंच के द्वारा आज गुरुवार को 20 25 लोग ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुंचे थे उनका ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वासन दिया गया है की उक्त ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेज दिया जावेगा जागरूक मंच ने एसडीएम सारंगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा है.खेल मैदान बचाने के लिए रैली निकाली गई
इनकी रही उपस्थिति
खेल मैदान बचाने के लिए निकाली गई रैली में प्रमुख रूप से जागरूक नागरिक मंच के प्रमुख मोहन पटेल, निरंजन पात्र, मिनकेतन प्रधान ,मुरली पाणिग्राही ,गौतम दास रमेश विश्वकर्मा, त्रिलोचन मेहर ,सुनील शराप, गौर चंद सिदार, देवराज प्रधान ,जीवन पात्र , फागुलाल निषाद ,सुरेश प्रधान, अरुण प्रधान, नरोत्तम इजारदार, कमल किशोर बैरागी ,घसिया बारिक लिखना है आदि लोग थे।