Manipur Violence : मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने की इस घटना पर पीएम मोदी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही, गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के सीएम को फोन लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो हम करेंगे. इस बीच संसद के मानसून सत्र में भी इस पर जोरदार हंगामा हुआ.
इन्हें भी पढ़ें : Manipur Violence Video: देशभर में गुस्सा: मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम वीडियो को लेकर बहुत परेशान, अगर सरकार कार्यवाही नहीं करेगी तो हम करेंगे
पीएम मोदी ने मानसून सत्र के शुरू होने से पहले कहा कि आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं? वो अपनी जगह हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करें. खासकर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं. चाहे वह राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो, मणिपुर हो या देश का कोई भी हिस्सा हो, कानून व्यवस्था बनाए रखना और महिलाओं का सम्मान करना किसी भी राजनीतिक बहस से ऊपर रखा जाना चाहिए. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा.
छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब, मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। – पीएम आदरणीय श्री @narendramodiजी।
आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब, मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।
मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।
– पीएम आदरणीय श्री @narendramodi जी। pic.twitter.com/TLt1V2vqzR
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) July 20, 2023