पांडुका : Panduka News : छत्तीसगढ़ सरकार पारंपरिक खेल संस्कृति के संरक्षण और पुराने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूचे प्रदेश में यह आयोजन किया जा रहा है, निश्चित रूप सरकार का यह पहल अत्यंत सराहनीय है, वास्तव हमारे प्रदेश की खेल संस्कृति में मनोरंजन के साथ साथ शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए काफी फायदेमंद माना जाता रहा है, किन्तु विकसित विज्ञान टेक्नोलॉजी और मंनोरंजन नेटवर्किंग के अनेक संसाधनों के आ जाने से पुराने खेलों- भांवरा, बांटी, फुगडी, डंडा पचरंगा, जैसे अनेक खेल विलुप्त होने के कगार थी. जिसे राज्य सरकार ने विशेष ध्यान आकृष्ट कर यह आयोजन लोगों को जोड़ने और स्वस्थ मनोरंजन कराने का उत्कृष्ट काम किया है.
इस दौरान ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी राजीव मितान क्लब और समस्त ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय आयोजन स्कूल चौक महाबीर मंदिर परिसर में किया गया जिसमें सभी विभागों में प्रतिभागी बच्चों युवा और महिलाओं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर सरपंच सुनिती ध्रुव, ग्राम पटेल तारण सिंह ध्रुव, पुर्व सरपंच जहूर दीवान, शाला समिति के अध्यक्ष धनेश कुमार ध्रुव, मितानिन रमोती बाई मानिकपुरी, बेना बाई ध्रुव, छलेश दीवान वन्दना ध्रुव, सहित राजीव युवा मितान क्लब के युवा पदाधिकारी और सदस्यों में अध्यक्ष मनमोहन सिंह ध्रुव उपाध्यक्ष, भारत लाल दीवान, सचिव परमानंद ध्रुव, कोषाध्यक्ष टिकेश्वर ध्रुव, सदस्यों में नरेंद्र ध्रुव, महेंद्र ध्रुव, डिगेश सेन तथा पुर्व माध्यमिक और प्राथमिक शाला के शिक्षकों में सुखदेव निषाद, हरिराम नागरची, व्याख्याता प्रदीप कुमार, यदु मूलचंद साहू, टी आर साहू ,टुकेश्वर साहू, एवन कुमार साहू ,संकुल प्रभारी करण सिंह कमार, चपरासी जीवन राम साहू और सहयोगी राकेश कुमार ध्रुव राजकुमार विश्वकर्मा, सहित ग्राम के अनेक महिलाओं बच्चों युवा वर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.