कवर्धा। प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा इन दिनों जल सैलाब के कहर का शिकार बन गया है। यही हाल कवर्धा जिले का भी है, जहां चारों ओर जोरदार बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। आलम यह है कि कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, तो ज्यादातर संपर्क से टूट गए हैं। कवर्धा जिले से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक नदी में उफान की वजह से एक बच्चे और एक युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि एक 9 वर्षीय बच्चा खेल-खेल में अपने दोस्तों के साथ सकरी नदी में नहाने चला गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और वहीं डूब गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ संदीप सिन्हा बाइक में सवार होकर पुल पारने की कोशिश करते हुए बह गया। नदी में बहाव तेज थी, जिसकी वजह से वह खुद की मदद भी नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई।
दोनों के शव को नदी से बाहर निकालने गोताखोरों को लगाया गया था, जिन्होंने दोनों की लाश को बरामद कर लिया है।