चीन में दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। दो लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दरअसल के हेइलोंगजियांग प्रांत के किकिहार शहर में एक स्कूल में बनी जिम (व्यायामशाला) की छत गिर गई।
बता दें कि परलाइट ज्वालामुखी से निकला एक प्राकृतिक अकार्बनिक गैर विषाक्त पदार्थ होता है, जो रासायनिक रूप से एक प्रकार का वोल्कैनिक ग्लास होता है। इसमें पानी को सोखने की क्षमता होती है। चीन के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारी बारिश से निर्माण कमजोर हुआ और फिर परलाइट के वजन के चलते हादसा हो गया। घटना के बाद इमारत का निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
34 मिडिल स्कूल में स्थित जिम में 19 लोग मौजूद थे
पूरी घटना रविवार की है, जब किकिहार शहर में स्थित 34 मिडिल स्कूल में स्थित जिम में 19 लोग मौजूद थे। तभी अचानक से भरभराकर जिम की छत गिर गई, जिससे जिम में मौजूद लोग मलबे की चपेट में आ गए। घटना के वक्त चार लोग हादसे में बच गए और 15 लोग फंस गए। अभी तक 13 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है, जिनमें से नौ की मौत हो गई और चार का अभी भी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।