ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Twitter : Twitter अब X है. X.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे. Twitter का लोगो बदला जा चुका है. अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा. अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे… दरअसल Twitter के मालिक Elon Musk ने Twitter ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का नया दौर शुरू हो चुका है। वहीं इसके साथ ही सोमवार सुबह से ही ट्वीटर में Xvideos भी ट्रेंड करने लगा है।
Twitter का लोगो और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है. अब आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे. हम इस आर्टिकल में आपके उन्हीं तमाम सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे. Twitter ब्रांड खत्म करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है? बने बनाए ब्रांड को क्यों खत्म कर रहे हैं मस्क? नाम बदलने से क्या बदल जाएगा? वगैरह.. वगैरह..
X लाने के पीछे Elon Musk का एक बड़ा प्लान है मोटे तौर पर कहें तो इस प्लैटफॉर्म से उन्हें ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करना है.
Twitter खरीदने के समय ही मस्क ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था. उन्होंने कहा था कि Twitter को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा.
Twitter काफी समय से नुकसान में रहा है और Elon Musk ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबकि इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं. पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव.
Elon Musk ने कहा है कि जल्द ही Twitter ब्रांड ख़त्म कर दिया जाएगा और इसे X के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने नए लोगो का डिज़ाइन भी जारी कर दिया.
अप्रैल से ही हुई थी बदलाव की शुरुआत…
हमने आपको कई महीने पहले भी बताया था कि Twitter पूरी तरह से बदलने वाला है. X नाम के प्लैटॉफर्म पर Elon Musk ना सिर्फ़ ट्विटर बल्कि दूसरी सर्विस भी देंगे. Elon Musk ने काफी पहले ही Twitter को X Corp में तब्दील कर दिया था. इस साल अप्रैल से ही Twitter ने अपने पार्टनर्स से ऑफिशियल डिलींग के लिए X Corp का नाम यूज करने को कहा था.
सुपर ऐप के तर्ज पर काम करेगा X..
Elon Musk को चीनी ऐप We Chat काफ़ी पसंद है और उन्होंने काफ़ी पहले भी कहा था कि वो We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं. आपको बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है.
सुपर ऐप का कॉनसेप्ट ये है कि एक ऐप में अलग अलग सर्विस. जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस दी जाती है.
X.com पर ना सिर्फ ट्विटर बल्कि Elon Musk अपनी दूसरी कंपनियों को भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं. Tesla, SpaceX, Neuralink, The Boring Company से लेकर Starlink जैसे अपने दूसरे प्रोजक्ट को भी Elon Musk X.com डोमेन पर शिफ्ट कर सकते हैं. यानी X.com ओपन करने पर Elon Musk की तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है. हालांकि ये अभी साफ नहीं है.
Elon Musk ने कहा है कि X एक टर्म है जहां हर कुछ किया जा सकता है.. आने वाले समय में X प्लैटफ़ॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है.
Twitter का नया दौर X के तौर पर…
अब ये ऑफिशियल है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का नया दौर शुरू हो चुका है. पुराना लोगो और ब्रांड को धीरे धीरे पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा. Elon Musk ने इंटर्नल ईमेल में अपने कर्मचारियों से Twitter की जगह X नाम यूज करने के लिए कह दिया है.
फिलहाल नए यूज़र इंटरफ़ेस के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन जल्द ही कंपनी नया यूज़र इंटरफ़ेस लेकर आ सकती है.
X और Elon Musk पुराना रिश्ता…
एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि उन्हें X लेटर पसंद है. लेकिन ये मामला अभी का नहीं है.. काफी पुराना है. साल 1999 में Elon Musk ने X.com की शुरुआत की थी, हालाँकि वो उसमें co-founder के तौर पर थे. बाद में इसे मस्क ने अपने दूसरे स्टार्टअप PayPal के साथ मर्ज़ कर दिया था. Paypal फिलहाल दुनिया के बड़े पेमेंट गेटवे में से एक है.
हालाँकि, 2017 में Elon Musk ने PayPal से X.com डोमेन ख़रीद लिया था. अब X.com पर Twitter पर रीडाइरेक्ट कर दिया गया है, यानी आप ब्राउज़र में X.com ओपन करेंगे तो आप ट्विटर (X) पर जाएँगे.
Twitter यूज़र्स का मिक्स्ड रिएक्शन, लेकिन दिखी लोगों की नाराज़गी..
Twitter में किया जा रहा ये बड़ा बदलाव काफ़ी लोगों को रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस बदलाव को लेकर लोग Elon Musk की आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये काफ़ी कन्फ्यूजिंग है और इससे यूज़र्स इस प्लैटफ़ॉर्म से किनारा कर लेंगे.
तरह तरह के मीम्स भी शेयर हो रहे हैं जहां लिखा जा रहा है कि Elon Musk ने ट्विटर का नामोनिशान मिटाने के ठेका लिया था जो अब पूरा हो गया है. RIP Twitter लिख कर भी लाखों ट्वीट किए जा रहे हैं.
हालाँकि कुछ यूज़र्स का ये भी कहना है कि Elon Musk एक विजनरी बिज़नेसमैन हैं और इतने स्मार्ट हैं कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं. भले ही शुरुआत में लोग उनकी आलोचना करें, लेकिन धीरे धीरे ट्विटर में ये बड़ा बदलाव लोगों को पसंद आएगा और यूज़र्स बढ़ेंगे.
अब ट्वीट को क्या कहेंगे? Tweet or Xweet?
X आने के बाद अब ट्विटर यूजर्स सोच रहे हैं कि Tweet को क्या कहेंगे. इनमे से कई कह रहे हैं कि Xweet कहेंगे, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि Xweet सुनने में स्वीट जैसा साउंड कर रहा है और ये मजेदार भी होगा. Twitter को क्या कहा जाएगा? Twitter यूजर्स खुद को क्या X यूजर कहेंगे…ऐसे कई सवाल हैं जिनका अब तक कोई जवाब नहीं है.