रायपुर । कृषि विभाग की जिला स्तरीय गठित दल द्वारा विभिन्न कृषि केन्द्रों के संबंध में शिकायतें पाये जाने पर कीटनाशी, बीज एवं उर्वरक विक्रेता कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। दल को राजधानी के बांसटाल में स्थित कृषि नवीन केन्द्र में औचक निरीक्षण के दौरान अवसान तिथि दवाईयों का भंडारण करना पाया गया।
read more : CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने किया अलग-अलग समिति का गठन, देखें लिस्ट
बता दे जांच के दौरान अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र में बिना पी.सी. समावेश के कीटनाशक दवाईयों का भंडारण व विक्रय एवं अन्य कंपनी के बीज विक्रय करने, मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं करना पाया गया। इन सब कारणों से कृषि नवीन केन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दुकान को सील किया गया।कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य कृषि केन्द्र शिव शक्ति बीज भंडार रायपुर, न्यू राजू कृषि केन्द्र बांसटाल रोड़ रायपुर, बागवानी कृषि केन्द्र रायपुर एवं विकासखंड स्तर पर चन्द्राकर कृषि केन्द्र हसदा तहसील नवापारा, देवेन्द्र कृषि केन्द्र जैन कृषि केन्द्र व महामाया कृषि केन्द्र पी-जामगांव विकासखंड – अभनपुर का निरीक्षण दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
अनियमितता के कारण कार्यवाही की जा रही
चन्द्राकर कृषि केन्द्र हसदा तहसील नवापारा पर ऐक्सपायरी तिथि वाले कीटनाशक दवाई परिसर में पाये जाने तथा अन्य अनियमितता के कारण कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना पी.ओ.एस. मशीन के उर्वरक विक्रय करने के कारण चन्द्राकर कृषि केन्द्र हसदा को गोडाउन सील किया गया है। साथ ही तीन कृषि केन्द्र विकासखंड-अभनपुर में अनियमितता पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है।