रायपुर। SPORT NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस अस्सो के के तत्वाधान मे छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा एशियन 14 एंड अंडर रैंकिंग कैटेगरी 2 टेनिस टूर्नामेंट 2023 का आयोजन बी एस पी टेनिस कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के परिणाम इस प्रकार रहे।
बालक एकल 14
प्री क्वार्टर फाइनल
प्रणीत रेड्डी चित्तपु दोरागरी (IND) ने शौनक सुवर्णा (IND) को 6-2, 2-6, 7-6(10) से हराया, दक्ष दीपक पाटिल पाटिल (IND) ने ईशान बडगी (IND) को 6-3 6-1 से हराया, नील केलकर (IND) ने वरद पोल (IND) को 6-3 7-6(3) से हराया, साई स्वास्तिक मोहंती स्पर्श (IND) ने सार्थक अशोक गायकवाड़ (IND) को 7-6 से हराया। (5) 4-6 6-3, प्रदनीश शेल्के (आईएनडी) ने संकल्प कुमार सहानी कुमार (आईएनडी) को 6-2 7-6(10) से हराया, विवान मिर्धा (आईएनडी) ने मायिन दिंगंकर (आईएनडी) को 6-2 6-0 से हराया, मनन स्वतंत्र राय (आईएनडी) ने आयुष पुजारी (7) (आईएनडी) को 1-6 7-5 4-0 से हराया, आराध्य म्हासदे (आईएनडी) ने किशोर श्रीराम को हराया। (आईएनडी) 6-1 6-1 .
गर्ल्स सिंगल्स 14
प्री क्वार्टर फाइनल
प्राची मलिक परी (IND) ने तमन्ना नायर (IND) को 6-3 6-1 से, पार्थसारथी अरुण मुंधे (IND) ने शिबानी गुप्ते (IND) को 6-2 6-0 से, अविपशा देहुरी (IND) ने अंजले मेका (IND) को 6-2 6-2 से हराया, रीत अरोड़ा (IND) ने वैदेही शिंदे (IND) को 6-0 6-2 से, ईशा शर्मा (IND) ने सुहानी पाठक (IND) को 6-6 से हराया। 0 6-2, सूर्यांशी शेखावत (IND) ने संमिथा हरिनी एल (IND) को 6-2 6-1 से हराया, वृंदिका राजपूत वृंदिका भागवत (IND) ने पलक मालविया (IND) को 6-2 6-0 से हराया, अहान (IND) ने जाह्नवी चौधरी मदारमित्तला (IND) को 6-1 6-2 से हराया। छग की ईशा शर्मा क्वार्टर फाइनल में पहुची।