बिलासपुर। CG NEWS : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार की रात सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग भीमराव अंबेडकर चौक के पास एकत्रित हुए और हाथ में मशाल लेकर जुलूस निकालकर नेहरू चौक पहुंचे। जहां सांकेतिक धरना देने के बाद मशाल जुलूस का समापन किया गया। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुभाष सिंह परते ने कहाँ की मणिपुर में लगातार हत्याएं और बलात्कार हो रही है। इसलिए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाए, साथ ही वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। क्योंकि मणिपुर सरकार हिंसा को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। समाज के अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह का हाल छत्तीसगढ़ में भी है। इसलिए सभी सरकार सुधर जाए अन्यथा हम सुधार देंगे।