रायपुर। छत्तीसगढ़ के कटघोरा से 8 नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रायपुर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने जिले में अगले 48 घंटे तक सभी दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें कि इस दौरान सब्जी और किराना दुकानें भी बंद रहेंगी। साथ ही बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके वाहनों को भी जब्त किया जाएगा। पुलिस विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी है।
इससे पहले कोरिया जिला प्रशासन ने भी रविवार को सब्जी और किराना सहित सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार फल और सब्जी की दुकानें 11 अप्रैल से 10 से 2 बजे तक ही खुली रहेंगी। दूध डेयरी की दुकान सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं, किराना दुकानें सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं, रविवार केा किराना, फल और सब्जियों की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन के इस फैसले पर चेम्बर आफ कॉमर्स ने भी सहमति जताई है।
अगले 48 घंटे के लिए राजधानी फिर फूल लाॅक डाउन….. इस दौरान सब्जी, किराना दुकानें भी रहेंगी बंद….. बेवजह घुमने वाले जाएंगे हवालात
Leave a comment