रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है. ऐसे में एम्स ने कोरोना टेस्ट नहीं करने का फैसला लिया है. पिछले 6 महीने से लगातार इलाज जारी रखने के बाद लैब में साफ सफाई का काम शुरू किया जाना है . जिसकी वजह से तीन दिन तक टेस्टनहीं होगा. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही एम्स में लैब बंद किया गया. जांच के लिए सैम्पल दूसरी जगह भेजे जायेंगे
एम्स डारेक्टर डॉ नितिन नागलकर ने बताया कि साफ-सफाई, सेनेटाईज करने के लिए लैब का काम रोका गया है. राज्य के स्वास्थ्य़ विभाग को जानकारी दे दी गई है, तब तक विभाग जांच के लिए यहां आने वाले सैंपल को कही और व्यवस्था करें. वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद रोका गया है. हमारे यहां से सैंपल लिया जा रहा था वो जारी है, जांच रोका गया है. सफाई होने के बाद फिर से चालू किया जाएगा.