नीदरलैंड। INTERNATIONAL NEWS : आजकल बच्चें ज्यादातर अपना समय सोशल मीडिया फोन और लैपटॉप पर बिताते हैं। ऑनलाइन गेमिंग से लेकर और न जाने क्या कुछ। लेकिन कभी-कभी वह गलत संगत में पड़ जाते हैं और उनकी एक गलती ताउम्र के लिए गहरा जख्म दे जाती है। ऐसा ही एक मामला नीदरलैंड से आया है। महिला ने दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे इंटरनेट के जरिए उनका 8 साल का बेटा AK47 बंदूक खरीदने में कामयाब रहा और उसे किस तरीके से वह घर पर लेकर आया।
नीदरलैंड के 8 साल के एक बच्चा ने डार्क वेब (Dark Web) के जरिए ऑनलाइन AK-47 ऑर्डर कर दी. हैरानी की बात यह है कि उसे ये राइफल डिलीवर भी कर दी गई. खुद लड़के की मां ने इस हैरतअंगेज कहानी को बयां किया है.