प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में ‘SemiconIndia 2023’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. यह कॉन्फ्रेंस गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के सेमीकंडक्टर फील्ड से जुड़े एक्सपर्ट शामिल होंगे। माइक्रॉन, फॉक्सकोन, वेदांता जैसी कंपनियों के सीईओ-चेयरमैन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं। पीएम से बातचीत में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में सेमीकंडक्टर की असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) यूनिट खोलने का ऐलान किया था। यह यूनिट माइक्रोन टेक्नोलॉजी खोल सकता है. इससे पहले गुजरात ने 22,500 करोड़ रुपए की एक डील की थी. मसलन, एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था. माइक्रोन के साथ हुई इस डील के तहत 22,500 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान है।
केंद्र की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया
सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में अगले तीन दिनों के दौरान दुनियाभर से सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के विशेषज्ञ भारत में उभरते अवसरों पर अपनी बात रखेंगे. केंद्र की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में फॉक्सकॉन, माइक्रोन, एएमडी, आईबीएम, मार्वेल, वेदांता, लैम रिसर्च, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स, एसटीएमइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रांटवुड टेक्नोलॉजीज, इनफिनियन टेक्नोलॉजीज, एप्लाइड मैटेरियल्स और सेक्टर की अन्य प्रमुख कंपनियां इस आयोजन में हिस्सा लेंगी।