बिलासपुर : Eye Flu : छत्तीसगढ़ में बढ़ते आई फ्लू को लेकर शासन प्रशासन के साथ सरकार भी सतर्क हो गई है। गुरुवार को राजधानी में हाई लेवल मीटिंग की गई जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई।
इन्हें भी पढ़ें : Eye Flu : आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस का शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा संक्रमण, अपनों का रखें विशेष ख्याल, जानिए इसके क्या है लक्षण
इस बैठक में स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन बच्चों में आई फ्लू की समस्या है वहा छात्रों को दूर दूर बैठाया जाए।साथ ही सभी स्कूलों में आई ड्रॉप और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साफ सफाई और शारीरिक स्वच्छता को विशेष ध्यान देने की बात एडवाइजरी में कही गई है।
Eye Flu : इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जल्द ही प्रभावित वार्डों में शिविर लगाई जाएगी जिसमें नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। जहां वे नेत्र से संबंधित समस्याओं का उपचार करेंगे और उचित सलाह देते हुए उन्हें आई ड्रॉप भी दिया जाएगा।