रायपुर। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर दिन कोरोना पीड़ितों की होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं प्रतिदिन रिकार्ड स्तर पर कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम भी बदस्तुर जारी है। हालात पर कब तक काबू मिलेगा, इसकी कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमण की हॉट स्पॉट बन गई है। यहां लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन बार-बार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। बावजूद इसके सड़कों पर भीड़ है और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद है। पिछले 10 दिनों में रायपुर में 2936 पॉजिटव मिले हैं, जबकि 51 मरीजों की मौत हो गई है।
गणपति महोत्सव की आज शनिवार से शुरुआत हो गई है। प्रशासन की ओर से नियमों के तहत गणपति पंडाल सजाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन रविवार को लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। साथ ही दुकानों के समय बढ़ाने को लेकर भी अभी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।
01 अगस्त – 06
02 अगस्त – 03
03 अगस्त – 03
04 अगस्त – 08
05 अगस्त – 02
06 अगस्त – 06
07 अगस्त – 10
08 अगस्त – 02
09 अगस्त – 06
10 अगस्त – 03
11 अगस्त – 05
12 अगस्त – 05
13 अगस्त – 08
14 अगस्त – 13
15 अगस्त – 04
16 अगस्त – 08
17 अगस्त – 08
18 अगस्त – 08
19 अगस्त – 06
20 अगस्त – 08
21 अगस्त – 08