सूरजपुर। आज के समय में जब लोग दूसरों की जमीन हड़पने की कोशिश में लगे रहते हैं, ज्यादा से ज्यादा बंटोरने की जिद में लगे रहते हैं, ऐसे में एक आदिवासी किसान जो बेहद गरीब है, लेकिन दिल से काफी अमीर, वह अपनी करोड़ों की जमीन पुलिस को देने आवेदन लगा चुका है। उसकी सोच है कि पुलिस को जमीन देने से वहां पर एक पुलिस चैकी का निर्माण हो सकेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को सहुलियत और सुरक्षा मिल जाएगी। इस आदिवासी किसान का नाम नार सिंह साय है। इस किसान के इस पहल की जमकर तारीफ भी हो रही है।
खुद के घर का हाल बेहाल
नार सिंह साय खुद टूटे-फूटे मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। इसके पास जीविका चलाने के लिए मात्र एक ही साधन है और वो है इसके पूर्वजों की जमीन। नार सिंह साय के गाँव के कुछ दुरी पर उमेश्वरपुर पुलिस चैकी स्थित है। जिसकी स्थापना लगभग 4 साल पहले की गई थी। इस इलाके में पुलिस चैकी के लिए भवन नहीं होने की वजह से बंद पड़े स्वास्थ केंद्र भवन को अस्थाई रूप से पुलिस चैकी में तब्दील कर दिया गया था। लेकिन अभी तक पुलिस चैकी के लिए भूमि नहीं मिलने के कारण अब यह पुलिस चैकी बंद होने वाला है। इस स्थिति को देखते हुए नार साय ने जिले के कलेक्टर और एसपी को लिखित आवेदन देकर पुलिस चैकी निर्माण के लिए अपनी साढ़े तीन एकड़ जमीन देने का निवेदन किया है।
करोड़ों मिल जाएंगे
नार सिंह साय खेती-किसानी की बजाय अपनी इस जमीन को खुले बाजार में बेचने का प्रयास करें, तो उसकी जमीन करोड़ों रुपए उसे दे सकती है, जिससे वह बेहतर जिंदगी बसर कर सकता है, लेकिन क्षेत्र में शांति बहाली की सोच के चलते वह गरीबी में रहकर यहां पर पुलिस चैकी बना हुआ देखना चाहता है।