बेमेतरा : Suspended Breaking : जिले में किसानों से घुस लेते हुए नवागढ़ के विधुत विभाग के सहायक यंत्री मनीष अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। जिसे ग्रैंड न्यूज़ ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसका असर यह हुआ कि सहायक अभियंता मनीष अग्रवाल पर संभागीय अभियंता बेमेतरा से उक्त मामले के सम्बंध में रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट भेजने के बाद उच्चाधिकारियों ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता रायपुर ने कार्यवाही करते हुए को मनीष अग्रवाल को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Suspended Braking : राजधानी में जलभराव; लापरवाही बरतने वाले निगम के दो इंजीनियर निलंबित
बता दें कि अभी खेती किसानी के समय मे खेतों में पानी की जरूरत होती है जिसके लिए किसानों को ट्रांसफार्मर की समस्या किसी से छुपी नहीं है। मांग के अनुरूप विधुत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं की जा रही है। ऐसा ही मामला नवागढ़ के ग्राम कटई, बदनारा के किसानों ने ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे। जिसमें नवागढ़ में पदस्थ सहायक अभियंता मनीष अग्रवाल किसानों से पैसे की मांग की।
Suspended Breaking : सहायक अभियंता ने पूरी सावधानी बरते हुए पैसे को हाथ ना लगाते हुए किसानों को सलाह दी कि पैसे दराज में डाले। उक्त वीडियो में किसान दराज में पैसा डालते हुए स्प्ष्ट देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरस होने से विभाग में जमकर किरकिरी हुई।
Suspended Breaking : ग्रैंड न्यूज़ के खबर का असर, किसानों से घुस लेते वीडियो वायरल होते ही सहायक यंत्री निलंबित, देखें वायरल वीडियो @grandnewsindia pic.twitter.com/MxzdOcGwAg
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) July 30, 2023