दुर्ग जिले के धमधा सेवा सहकारी समिति देवरी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की राशि बंदरबांट का मामला सामने आया है। यहां सेवा सहकारी समिति प्रबंधक ने किसानों की फसल बीमा की राशि दूसरे खाते में अर्जेस्ट कर दी। किसानों ने आरोप लगाया है कि समिति प्रबंधक जीवन साहू ने पैसे में भारी गड़बड़ियां की है।
फसल बीमा राशि का अंतर किसानों के खाते में 1000 से लेकर 2 लाख तक हो सकती है । किसानों की मांग है कि किसानों के लिए जितनी बीमा राशि आई थी उसकी सूची लिस्ट समिति में चस्पा की जाए। इस बात को लेकर उन्होंने प्रबंधक से अपील भी की थी लेकिन उनकी बातों को नकार दिया गया ।समिति के सदस्यों के मुताबिक बीमा योजना के तहत किसानों को बेवकूफ बनाया गया है । जिसकी जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
किसानों की बीमा राशि का एक प्रबंधक ने गबन कर लिया। जिसकी जानकारी किसानों को ही नही मिली । अब जब मामला खुला है तो आशा की जा रही है कि प्रबंधक के साथ मिले दूसरे लोगों पर भी कार्रवाई होगी। लेकिन इससे पहले शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच करवाकर किसानों को न्याय दिलवाया जाए।