रायगढ़। CG NEWS : नगर पंचायत सरिया क्षेत्र में पहली बार बाल कलाकारों को मंच प्रदान किया गया और उनकी प्रतिभा का सम्मान करते एवं प्रोत्साहन देते हुए धर्म कला को अपनी जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया। लिटिल चैंम्प भक्ति धारा के बैनर तले सरिया के ग्राम लुकापारा में विगत दिनों विधायक प्रकाश नायक ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाल कलाकारों के प्रतिभा का सम्मान किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि सरिया क्षेत्र धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में आगे रहता है .और यहां विविध कार्यक्रम संपन्न होते हैं .
विदित हो कि विगत दिनों लुकापारा के जगन्नाथ मंदिर परिसर में लिटिल चैंप्स भक्ति धारा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गायन, वादन, एंकर, यूट्यूबर कलाकारों के रूप में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गायन, वादन में 5 से 16 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के कलाकार अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर लिटिल चैंप्स भक्ति धारा एवं राजीव युवा मितान क्लब लुकापारा के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया।