जगदलपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में 153 CRPF बटालियन जवान एकन राय को सेरीब्रल मलेरिया (cerebral malaria) से पीडि़त होने के चलते मेकाज में एडमिट किया गया। जहां उसकी खराब हालत को देखते हुए मेकाज से एयरपोर्ट लाने में देरी न हो इसलिए शहर में ग्रीन कारीडोर बनाकर उसे एयर एबुंलेंस में शिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर; अब 16 अगस्त तक किसान करवा सकते हैं फसल बीमा
जानकारी अनुसार, 28 जुलाई को असम निवासी एकन राय का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। उसे कैंप के जवानों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच में मलेरिया सेरीब्रल होने की पुष्टि होने पर बेहतर उपचार हेतु मेकाज में भर्ती किया गया। यहां लगातार उपचार के बावजूद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण आला अधिकारियों ने उसे दिल्ली रेफर करने का फैसला किया।
सोमवार को डॉक्टरों ने फैसला किया कि जवान को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाना चाहिए। इसलिए हैदराबाद से एयर एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे करीब 12 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा गया है। बीमार जवान के साथ कुछ जवान और एक डॉक्टरों की टीम भी रवाना हुई है। जवान को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसके चलते उसे ऑक्सीजन सपोर्ट में रखकर ले जाया गया है।