दुर्ग : CG NEWS : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दिलाने वाले मुन्ना भाई को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में लिया है,आरोपी मनीष यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर का रहने वाला है,जो कि किसी और के स्थान पर परीक्षा दे दिया और परीक्षार्थियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
दरअसल 20 जुलाई को दुर्ग स्थित ग्राम सिरसाकला के पार्थिवी कॉलेज में फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एग्जामिनेशन प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी,परीक्षा में रिबादिया कुमार हर्षद नामक व्यक्ति के द्वारा अपने स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को परीक्षा देने के लिए भेजा गया, इतना ही नहीं परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति ने परीक्षा भी दे दी और इसकी भनक तक नहीं लगी जिसकी शिकायत 31 जुलाई को परीक्षा के लिए प्रतियोगी उपासना चंद्राकर भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस परीक्षा केंद्र में जाकर तमाम दस्तावेजों की जांच और तस्वीरों की जांच और सत्यापन किया,जिसमें यह पाया गया कि रिबादिया कुमार हर्षद के स्थान पर मनीष यादव नामक व्यक्ति ने परीक्षा दे दी है, पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर इस पूरे मामले पर गहन जांच की तो मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया.
CG NEWS :अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हुआ और इस परीक्षा में किसी और के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा देकर भी चले गया, लेकिन परीक्षा लेने वाले एग्जामिनर परीक्षा सेंटर और मूल्यांकनकर्ताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी, पुलिस अब मामले की विवेचना दूसरे एंगल से भी कर रही है, एग्जामिनर और मूल्यांकन कर्ताओ सहित तमाम स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है, इसमें स्टाफ के मिलीभगत की भी पुलिस को शक है, जिस पर भी विवेचना की जा रही है,
फिलहाल पुलिस की ओर से जांच पूर्ण होने के बाद ही इस पर कोई बयान सामने आ सकेगा, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आज के इस डिजिटल युग में जहां परीक्षा देने के पहले परीक्षार्थी की हर प्रकार की दस्तावेज का सत्यापन कर स्कैन किया जाता हो, वहां ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई दूसरा व्यक्ति कैसे परीक्षा देकर चले गया और इसकी जानकारी तक किसी को नहीं लग पाई, फिलहाल इस पूरे मामले के पीछे पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचना चाहती है.