भारत ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बना डाले. भारत के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 85 रनों का पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके
वहीं, भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा मुकेश कुमार को 3 कामयाबी मिली. जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया. भारत के लिए तकरीबन 10 साल बाद वनडे खेल रहे जयदेव उनादकट को 1 कामयाबी मिली।