Kuno Cheetahs Died: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब एक और मादा चीते की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मादा चीता तब्लीशी पार्क में मृतक पाई गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Kuno National Park : नामीबिया से लाए गए चीतों में से 4 साल की मादा चीता साशा की मौत, किडनी की बीमारी से थी पीड़ित
Kuno Cheetahs Died: 9 चीतों की हो चुकी है मौत
कूनो नेशनल पार्क में बीते 4 महीने में अब तक 6 चीतों और तीन शावकों समेत कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। कूनो नेशनल पार्क में अब 14 चीते और एक शावक ही बचे है। जिससे इस प्रोजेक्ट को लेकर भी अब पार्क प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई हैं।
बता दें कि पिछले दिनों लगातार होती चीतों की मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें चीतों को लेकर चर्चा हुई थी। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका से आई एक टीम भी कूनो पार्क मे हैं, जो लगातार चीतों पर निगरानी रख रही है।
Kuno Cheetahs Died: चीतों के गले में लगी कॉलर आईडी से भी परेशानी हुई थी। बताया जा रहा था कि गले में पहनी कॉलर आईडी से चीतों को इन्फेंकशन हो रहा था। जिसके बाद उनके गले से कॉलर आईडी निकाल दी गई थी। जबकि सभी चीतों को खुले मैदान से वापस बड़े बाड़े में शिफ्ट भी कर दिया गया था।