बेमेतरा। CG NEWS : कनाडा के विनिपेग शहर में आयोजित “वर्ल्ड पुलिस गेम्स” में कराते के एकल इवेंट में रजत और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक अंबर सिंह ने जीता। पुलिस इंस्पेक्टर अंबर सिंह ने खेल में जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थाना प्रभारी अंबर सिंह को दी बधाई। वर्तमान में दुर्ग जिले के धमधा में पदस्थ इंस्पेक्टर भारद्वाज इस वर्ष वर्ल्ड पुलिस गेम्स में खेलने वाली टीम इंडिया में छत्तीसगढ़ का प्रतिन्धित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड पुलिस गेम्स में चयन के समय वे बेमतरा में पदस्थ थे।
भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल राउंड में कंबोडिया के खिलाड़ी से 1-0 के अंतर से हारकर रजत पदक व टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।