Manoj Tiwari : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। तिवारी ने 2015 के बाद से इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।
इन्हें भी पढ़ें : Asia cup 2023 Schedule : इसदिन से शुरू होगा एशिया कप का महामुकाबला, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल
भारत के लिए तिवारी ने 12 वनडे मुकाबले और तीन टी20 मैच खेले। वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 2011 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी, जहां उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए। तिवारी बंगाल की बल्लेबाजी लाइन-अप में एक शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.56 के औसत से 9908 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा।
https://twitter.com/tiwarymanoj/status/1686994882559385600?s=20
Manoj Tiwari : तिवारी की कप्तानी में बंगाल की टीम 2022-23 रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी। जहां टीम सौराष्ट्र से हारकर उपविजेता रही। वहीं मनोज तिवारी आईपीएल 2012 का खिताब जीतने वाली KKR की टीम का भी हिस्सा थे।