गरियाबंद : CG CRIME : जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व बिक्री एवं जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल सूचना मिला की पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम लोहरसी के किशन लाल निषाद एवं ग्राम रजनकट्टा के हिरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब की बिक्री करता है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई; 36 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, प्रति पेटी 500 रुपए कमीशन में खपाते थे शराब
उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग-अलग दो टीम गठित ग्राम लोहरसी एवं रजनकट्टा की ओर भेजा गया, तभी ग्राम लोहरसी में बरगद के पेड़ के नीचे आरोपी किशन लाल निषाद द्वारा 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में अवैध रूप से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलासते हुये मिलने पर आरोपी को अपराध धारा 34 (2) छ.ग. आवकारी अधिनियम के तहत विरूद्ध अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 34 ( 2 ) छ.ग. आवकारी अधिनियम का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
वहीँ ग्राम रजनकट्टा तालाब के पास आरोपी हिरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 07 लीटर कच्ची महुआ शराब विक्री हेतु रखे मिलने पर आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जप्त कर आरोपी हिरेन्द्र विश्वकर्मा का कृत्य अपराध धारा 34 (2) छ.ग. आबकारी अधिनियम का होने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 87/ 2023 धारा 34 (2) छ.ग. आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनो आरोपियों को अलग-अलग अपराध में आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
CG CRIME : गिरफ्तार आरोपी-
- किशन लाल निषाद पिता सोनुराम निषाद उम्र 43 वर्ष साकिन लोहरसी थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद
- हिरेन्द्र विश्वकर्मा पिता कीर्तन विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष साकिन रजनकट्टा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद