Infinix GT 10 Pro: इंफीनिक्स जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. इसका डिजाइन नथिंग फोन से मिलता जुलता है. इस फोन में बैक पैनल में LED लाइटिंग दी गई है.
इन्हें भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold: सैमसंग ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इंफीनिक्स जीटी 10 प्रो में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसका टच सैम्पल रेट 360 हर्ट्ज है. इस फोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर को अटैच किया गया है.
स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल मेन और दो 2MP लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
Infinix GT 10 Pro की परफॉर्मेंस
- फोन में 8 GB की रैम और 256 GB का स्टोरेज मिल रहा है. इसमें डायमेंसिटी 8050 प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करेगा.
- इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Infinix GT 10 Pro की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 तय की गई है लेकिन बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ 2 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. बैंक कार्ड पर छूट का फायदा मिलने के बाद ये फोन 17,999 रुपये का पड़ेगा.