8 वी संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल दिनांक 1 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित है प्रतियोगिता में केन्या ,भारत,फिलीपिस ,दुबई,थाइलैंड,नेपाल,श्रीलंका, मालदीव,और पाकिस्तान ने भाग लिय जिसमे छुरा की कु दुर्गा चंद्राकर ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 50 की ग्राम वर्ग फ्री स्टाइल में फ़िलीपींस की जॉर्जी,केन्या के मेई और दुबई की अल्फलिस्ता को हराकर फाइनल में पहुंचीं और श्रीलंका की मैरी थमसन को को एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया ,
लड़कियो के लिए बॉक्सिंग एकेडमी खोलना चाहती है – दुर्गा
दुर्गा कहती है हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस कमी है तो उन प्रतिभागियों को एक बेहतर प्लेटफ़ाम की
बता दें कि दुर्गा ने लगातार तीसरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है इससे पहले नेपाल,और थाइलैंड में भी गोल्ड मेडल जीता था दुर्गा ने सँयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में इंटरनेशनल चैंपियनशिप पोखरा नेपाल में हो रहे प्रतियोगिता में दुर्गा) चंद्राकर ने – किकबाक्सिंग 50 kg वर्ग में भारत के लिए गोल्ड जीता था दुर्गा चंद्राकर की इस उपलब्धि से जहां उसके परिजन गदगद हैं, वहीं जिले भर में खुशी का माहौल है।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से रायपुर, रायगढ़,दंतेवाड़ा बिलासपुर, जगदलपुर, गरियाबंद के खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार खेल के प्रदर्शन से मेडल लाकर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया ,दुर्गा चंद्राकर की शुरुआती शिक्षा प्राथमिक शाला सेंदबाहरा में 5वी तक की पढ़ाई की इसके बाद 6वी तथा 7वी सेम्हरा में विद्यालय से की आठवीं की पढ़ाई छूरा के विद्यालय से तथा 9वी से 12वी तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छूरा में अध्यनरत थी ।
उन्होंने अपनी डीसीए व बीए की पढ़ाई निजी कचना धुरवा महाविद्यालय में किया तथा पूरे गरियाबंद जिले में द्वितीय स्थान अर्जित किया इसके बाद बीए की पढ़ाई के पश्चात वर्तमान में दंतेवाड़ा ज़िले में शिक्षक के रूप में पदस्थ है, दुर्गा कि इस उपलब्धि में पूरे ज़िले में हर्ष का माहौल है