Rajnandgaon : CG NEWS : अपने वेतन वृध्दि सहित ग्रामीण स्वास्थ सेवा अनुबंध में कमी की मांग को लेकर राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे अस्पताल की स्वास्थ सेवाए प्रभावित हो रही है। उन्होने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : युवाओं से भेंट-मुलाकात; सीएम भूपेश बघेल ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं, पढ़ें
Rajnandgaon जिले के पेण्ड्री स्थित भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अपने वेतन वृध्दि सहित ग्रामीण स्वास्थ सेवा अनुबंध में कमी की मांग को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है, जिससे मेडीकल कालेज अस्पताल की स्वास्थ सुविधा प्रभावित हो रही है। मरीज अपने ईलाज के लिए भटक रहे हैं और जूनियर डॉक्टर अपने स्टाईपन बढो़तरी की मांग किये हुए है।
अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों ने इस मौके पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। मेडिकल कालेज अस्पताल के लगभग 150 जुनियर डाक्टरो ने आनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल हुए और अपनी आवाज को बुलंद किया है। जूनियर डॉक्टर स्वेदाराज जोशी, और सुमीत गुप्ता ने बताया कि उन्हे स्टाईपन के नाम पर साढ़े बारह हजार रूपये वेतन मिल रहा है, जो कि अन्य राज्यो की अपेक्षा कम है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्वास्थ सेवा के नाम पर 4 साल का अनुबंध कराया जाता है जो कि सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य मे है।
मेडिकल कालेज अस्पताल की डीन रेणुका गहने ने बताया कि जुनियर डॉक्टर अपने वेतन वृध्दि सहित ग्रामीण सेवा अनुबंध मे कमी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है। वहीं उनके हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की स्वास्थ सुविधा प्रभावित नही हो रही है। उन्होने बताया कि 100 पीजी डॉक्टरों की ड्यूटी विभिन्न वार्डो मे लगाई गई है।
मेडिकल कालेज की डीन रेणुका गहने बताया कि राजनांदगांव मेडीकल कालेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की वेतन विसंगति बनी हुई है। इन्टर्न शीप कर रहे डाक्टरो को जहां 12 हजार 500 रुपये वेतन दिया जा रहा है, वहीं पीजी डॉक्टरों को 53 हजार 5 सौ 50 रुपये वेतन दिया जा रहा है, जबकि अस्पताल में दोनों वर्ग के डॉक्टरों को एक समान काम लिया जा रहा है।